हवा का ठिठक कर रुकना
पेडों का स्तब्ध हो जाना
चुपचाप पीले पत्तों का गिरना
इस सबमें भी वही एक सख्त बात है।
वही निर्मम रिश्ता
जो हमारे बीच होकर भी
बह नहीं पाता
हवा और पेड़ तो
फिर भी
चट्टानों के बीच होकर
गुजर जाते हैं
किन्तु
पानी से भी विरल
इस रिश्ते के नाम पर
हमेशा
प्रश्न चिन्ह खड़े हो जाते हैं।
कविताएँ
विरल
आज का विचार
चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो।
आज का शब्द
समानता Women’s Day advocates gender parity. महिला दिवस लैंगिक समानता की वकालत करता है।