उस क्षण,
न जाने क्यों ऐसी अनुभूति हुई
कि मेरा मन
एक विस्तृत भू-खण्ड है
मुझे भान ही कहां था
कि इस घास से भरे भू-खण्ड पर
कब से हजारों पक्षी
न जाने कैसे बीज चुग रहे है
अगर तुम न आते
और
इन अजाने- अदेखे
पक्षियों का झुण्ड शोर मचाकर
उड न गया होता
तो,
मैं अपने हरे भरे मन की
थाह कैसे पाती?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज का विचार

जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।

आज का शब्द

मिलनसार The new manager is having a very genial personality. नये मैनेजर का व्यक्तित्व बहुत ही मिलनसार है।