पतझड़ की शुष्क हवाएं
उड़ा लाई हैं‚
मेरे आँगन में पीले पात
सर्दियों की गुनगुनी धूप में बैठा‚
ऊंघ रहा है दिन
कौन कहेगा कि‚
यही नये साल का पहला दिन है ।
अपने ही किसी हमउम्र दोस्त सा
ऐसे ही किसी इतवार को
साथ बैठा मूँगफलियाँ टूँग रहा है।
कस्बाई जीवन और नये साल का पहला दिन
न कोई उत्सव‚
न कोई कार्निवाल
बस‚
एक लम्बा फुर्सत भरा दिन
जैसे‚
अपना ही कोई बेरोज़गार साथी।
कविताएँ
नव वर्ष
आज का विचार
जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।
आज का शब्द
समानता Women’s Day advocates gender parity. महिला दिवस लैंगिक समानता की वकालत करता है।