डूब जाऊंगी मैं अपने ही पानी में
एक दिन
तुम्हारे बारे में कुछ न सोचती हुई
एक दिन अंत होगा
सभी शब्दों का और
सघन खामोशी छा जाएगी अंदर
एक दिन पूछा जाएगा
किसी स्त्री से
किसी पुरुष के बारे में
वह अनभिज्ञता से सर हिला देगी
पूछा जाएगा पुरुष से
एक दिन
वह खामोश अपने में डूब जाएगा
संभावनाएं डूब जाएंगी उस खामोशी में
जिस ख़ामोशी में डूबी है पृथ्वी
मैं क्यूं कोई सम्वाद नहीं बना पा रही
तुमसे…
अब भी।
कविताएँ
संवादहीनता
आज का विचार
शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं।
आज का शब्द
द्विशाखित होना The river bifurcates up ahead into two narrow stream. नदी आगे चलकर दो संकीर्ण धाराओं में द्विशाखित हो जाती है।