मैं वह पल … वह पल
जीना चाहती हूँ
जहाँ काम नहीं देंगे शब्द
दूर तक फैली होगी
तुम्हारी देह की खुश्बू
भूल जाऊंगी मैं सब कुछ
छूटा हुआ‚
सिर्फ खामोशी होगी
कुछ तप्त सांसों के बीच
सितारों के मेले में हम
ढूंढ ही लेंगे आखिरकार
उस गुम हुए सितारे को
गुम हुई धुन लौटेगी
उस नाद में
चौंक कर आंख खोलेगा शेषनाग
और संभाल ही लेगा डगमगाती पृथ्वी को
ज़िन्दगी का वह क्षण जो
कांपता हुआ फैल जायेगा पूरी पृथ्वी पर
और ढंक ही लेगा मुझे
कोहरा जिस तरह घाटियों को
बर्फ पहाड़ियों को
नदियां दूर तक फैली रेत को
और तुम्हारी बांहें
बिखर रहे इस जिस्म को।
कविताएँ
वह पल
आज का विचार
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हम ही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।
आज का शब्द
द्विशाखित होना The river bifurcates up ahead into two narrow stream. नदी आगे चलकर दो संकीर्ण धाराओं में द्विशाखित हो जाती है।