सारी चीज़ें जब एक एक करके चली गयीं
नसों में काँपता रह गया
वह अनगढ़ चुम्बन
जो किसी के देख लिये जाने की
हड़बड़ाहट में लिपटा था
दरवाजे. के बाहर हज़ारों आहटें थीं
जाने कितने संदेशों और अंदेशों के साथ
जिसे अनसुना करना लगभग असंभव था
फिर भी वह आया
दरवाज़ा बंद होने के एकदम बाद
जाने कितनी परछाईयों को पता बताता
जाने कितनी आहटों की दिशा बदलता
उसके आते ही चली आयीं
कितनी चीजें एकदम भीतर
जो अब तक दिखती थीं
एक अवास्तविक संसार का हिस्सा
जिसके बीच जाने से डर लगता था
अब जाके समझ में आया
संसार के स्थायित्व का रहस्य
उसकी अनगढ़ता में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज का विचार

किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये – आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।

आज का शब्द

द्विशाखित होना The river bifurcates up ahead into two narrow stream. नदी आगे चलकर दो संकीर्ण धाराओं में द्विशाखित हो जाती है।