कल चुपके से चुरा
तुम्हारे पंख लगा लिए थे
मैने
थोड़ा सा उड़ कर देखा था
उस छोटी सी उड़ान
और कुछ पलों में अनुभूत किया था
मैने कि
देह धुल गई है हवाओं में
आत्मा उड़ रही है
एक रूई के फाहे सी भारहीन हो
या
आक के रेशेदार बीज सी
हवा के साथ यहां–वहां !!
किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये – आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।