जो जानते हैं कि
प्रेम कैसे किया जाता है
वे नहीं जानते
प्रेम क्या है?
जो जानते हैं
प्रेम क्या है?
वे नहीं कर सकते प्रेम
प्रेम की तरह
इसीलिये तब भी कहा था तुमसे
अब भी कहती हूँ
जानो
या
करो
किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये – आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।