तुमसे मिले बिना, इतनी लम्बी राह चली
सड़क का परला सिरा दिखने लगा।
इस लम्बी अवधि में
जीती रही
ऐसे
जैसे कभी-कभी बिना धूप
फूल खिल लेता है
जैसे कभी-कभी 
बिना नग, कोई
अंगूठी पहन लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज का विचार

दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।

आज का शब्द

समानता Women’s Day advocates gender parity. महिला दिवस लैंगिक समानता की वकालत करता है।