मैं वह पल … वह पल
जीना चाहती हूँ
जहाँ काम नहीं देंगे शब्द
दूर तक फैली होगी
तुम्हारी देह की खुश्बू
भूल जाऊंगी मैं सब कुछ
छूटा हुआ‚
सिर्फ खामोशी होगी
कुछ तप्त सांसों के बीच
सितारों के मेले में हम
ढूंढ ही लेंगे आखिरकार
उस गुम हुए सितारे को
गुम हुई धुन लौटेगी
उस नाद में
चौंक कर आंख खोलेगा शेषनाग
और संभाल ही लेगा डगमगाती पृथ्वी को
ज़िन्दगी का वह क्षण जो
कांपता हुआ फैल जायेगा पूरी पृथ्वी पर
और ढंक ही लेगा मुझे
कोहरा जिस तरह घाटियों को
बर्फ पहाड़ियों को
नदियां दूर तक फैली रेत को
और तुम्हारी बांहें
बिखर रहे इस जिस्म को।
कविताएँ
वह पल
आज का विचार
शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं।
आज का शब्द
समानता Women’s Day advocates gender parity. महिला दिवस लैंगिक समानता की वकालत करता है।